1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लाॅकडाउन को बताया पूरी तरह से सफल

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लाॅकडाउन को बताया पूरी तरह से सफल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लाॅकडाउन को सफल बताया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से पहले देश में कोरोना संक्रमण के मामले तीन दिन में ही दोगुने हो रहे थे। लाॅकडाउन लागू करने के बाद दोगुणा होने की दर अब 13 दिन हो गई है।

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जिस चीज की मांग कर रहे है उससे अधिक सहायता केंद्र ने मजदूरों के लिए की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचान के लिए उचित कदम उठाए है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुक्त राशन मुहैया करा रही है और महिलाओं के बैंक खातों में 500-500 रूपये की सहायता की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...