केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लाॅकडाउन को सफल बताया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से पहले देश में कोरोना संक्रमण के मामले तीन दिन में ही दोगुने हो रहे थे। लाॅकडाउन लागू करने के बाद दोगुणा होने की दर अब 13 दिन हो गई है।
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जिस चीज की मांग कर रहे है उससे अधिक सहायता केंद्र ने मजदूरों के लिए की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचान के लिए उचित कदम उठाए है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुक्त राशन मुहैया करा रही है और महिलाओं के बैंक खातों में 500-500 रूपये की सहायता की जा रही है।