1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. उद्धव ठाकरे ने ली विधानपरिषद की सदस्यता की शपथ

उद्धव ठाकरे ने ली विधानपरिषद की सदस्यता की शपथ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को विधानपरिषद के सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान विधानपरिषद के अध्यक्ष रामराजे निंबाल्कर ने ठाकरे और 14 मई को निर्विरोध चुने गए आठ लोगों को दक्षिण मुंबई स्थित विधान भवन में शपथ दिलाई।

ठाकरे के अलावा विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरे (शिवसेना), भाजपा के रणजीत सिंह, मोहित पाटिल, प्रवीण दटके, गोपीचंद पाडलकर, रमेश कराड, राकांपा के शशिकांत शिंदे और अमोल मितकरी एवं कांग्रेस के राजेश राठौड़ ने शपथ ली।

बता दें, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस चुनाव के साथ पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने पिछले साल 28 नवंबर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उनके लिए 27 मई से पहले विधानसभा के दोनो सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...