राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जोर-शोर के साथ जुट चुके है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आज अपना नामांकन भरेंगे। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं। नामांकन से पहले मनीष सिसोदिया वेस्ट विनोद नगर स्थित बद्रीनाथ मंदिर में पूजा करेंगे इसके बाद अपनी विधानसभा में एक रोड शो करेंगे और फिर नामांकन दाखिल करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होगी। इस समिति में पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, बैठक शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पर शुरु होगी। बता दें कि, दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने हैं और 11 फरवरी को मतगणना होगी।