देश में लगातार मौसम में बदलाव जारी है रहा है। वही आज सुबह दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के आस पास में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद ठंड बढ़ गई है और अभी इसमें और इजाफा होगा।
जहां एक और ठण्ड बढ़ गई गई है वहीं दूसरी और बारिश होने के कारण लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है। वही उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग ने साउथ दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट के इलाके में अगले 2 घंटों में बारिश होगी का अनुमान भी जताया था। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के इन इलाकों में अगले 2 घंटे में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को कहा गया था कि हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी और इसके पड़ोसी शहरों में अगले दो दिन में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी हुई। जिसकी वजह से आस पास के इलाकों में ठण्ड बड़ सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी। वहीं न्यूनतम तापमान सोमवार तक गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
आप को गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता कल‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि अगले दो दिन में हल्की बारिश और हवा की गति तेज रहने के पूर्वानुमान के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है।