1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या आज 1 करोड़ पहुंची

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या आज 1 करोड़ पहुंची

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या आज 1 करोड़ पहुंची

कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हालांकि ऐसी उम्‍मीद है कि कोरोना की वैक्‍सीन बहुत जल्‍द बाजार में आ जाए। इस बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या आज 1 करोड़ पहुंच गई।

शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स की 22वीं बैठक के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्‍यादा 95.46 फीसदी है।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है और हमारे पास 30 करोड़ लोगों को टीकाकरण की क्षमता होगी।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री महामारी को लेकर जरूरी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मृत्य दर दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जो कि 1.45 फीसद है। पूरे भारत में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैक्‍सीन बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जीनोम अनुक्रमण और कोरोना वायरस आइसोलेशन और स्वदेशी टीका विकसित किया गया है जो 6 से 7 महीने के अंदर भारत में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने में समर्थ होगा।

हर्षवर्धन ने कहा, भारत में कोरोना वायरस के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं। उसमें से 95 लाख 46 हजार लोग सफलतापूर्वक संक्रमणमुक्त हुए हैं। भारत में दुनिया में सबसे अधिक रिकवरी रेट है।

वर्तमान में कोरोना रिकवरी रेट 95.46 फीसदी है। आपको बता दें कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,45,136 हो गई है। वहीं देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख रह गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...