1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों की सख्या बढ़ी…101 तक पहुंची

विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों की सख्या बढ़ी…101 तक पहुंची

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: खुशी पाल

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मामला काफी गड़बड़ाता नज़र आ रहा है। दरअसल, पीछलें सालों के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा आपराधित पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है।

101 आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रत्याशी

जानकारी के मुताबिक पीछले वर्षो के मुकाबले इस इस साल ज्यादा आपराधित पृष्टभूमि वाले प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है। आपको बता दें कि इस बार कुल 101 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों में से हर पार्टी के आंकड़ो को देखे। तो कांग्रेस में से 22 प्रत्याशी है, निर्दलीय 21 वहीं, आम आदमी पार्टी के 13, भाजपा के 12, बसपा के 11, समाजवादी पार्टी के 6, यूकेडी के 7 प्रत्याशी शामिल है।

पीछले साल के मुताबिक ज्यादा..

आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़ गई है। जहां 2017 में 630 में से 92 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले थे, वहीं इस बार 632 में से 101 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। जामकारी के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। इस सभी आकंड़ो की जानकारी चुनाव आयोग की ओर से दी गई है।

अन्य पार्टियां…

इसके अलावा एआईएमआईएम, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या), शिरोमणि अकाली दल, उत्तराखंड जनएकता पार्टी, उत्तराखंड जनता पार्टी, अखंड भारत विकास पार्टी, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के भी एक-एक प्रत्याशी ऐसे हैं जो कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं।

2017 का आंकड़ा

2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो  2017  विधानसभा चुनाव में कुल 630 प्रत्याशियों थे। जिनमें से 92 प्रत्याशी की संख्या ऐसी थी जो आपराधिक पृष्ठभूमि वाले थे। इनमें भाजपा के 18, कांग्रेस के 16, निर्दलीय 31, समाजवादी पार्टी के दो, बसपा के 8, यूकेडी के 4, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन का 1 प्रत्याशी शामिल था।