Farmer's Movement ended; 11 दिसंबर को किसानों की वापसी हो जाएगी, 15 जनवरी को दोबारा बैठक करने का फ़ैसला : गुरनाम सिंह चढ़ूनी |कृषि क़ानूनों की वापसी और बाक़ी मांगों पर केंद्र सरकार के लिखित आश्वासन पर आंदोलन लिया गया वापस
मुमताज़ आलम रिज़वी
नई दिल्ली : तीन कृषि क़ानूनों की वापसी और एमएसपी समेत कुछ अन्य मांगों को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों ने अब अपना आंदोलन वापस लेने का एलान कर दिया है। यह एलान तीन कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने और अन्य मांगों पर केंद्र सरकार की जानिब से लिखित आश्वासन के बाद किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक़ गुरुवार को आधिकारिक पत्र मिलने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। इसके बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि 11 दिसंबर को किसानों की वापसी हो जाएगी। 13 दिसंबर को किसान श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जाएंगे। 15 जनवरी को दोबारा मोर्चा की बैठक होगी।
इससे पहले पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने बैठक करने के बाद कहा है कि 11 तारीख को उनकी आंदोलन से वापसी हो जाएगी। 15 तक सभी टोल से धरना हटा लिया जाएगा। लगातार खींचतान, मैराथान बैठकों की दौर के बाद आखिरकार किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। लंबित मांगों को माने जाने के प्रस्ताव को सुधार के साथ सरकार ने बुधवार को मोर्चा की कमेटी के पास भेजा था। कमेटी ने प्रस्ताव के सभी बिंदुओं पर मोर्चा की कुंडली बॉर्डर पर चली बैठक में रखा, जिस पर सभी किसान नेताओं ने सहमति जताई। संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय कमेटी के सदस्यों गुरनाम सिंह चढूनी, शिवकुमार कक्का, युद्धवीर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल व अशोक धवले ने पत्रकारवार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी थी।
सरकार का आधिकारिक पत्र, जिसपर बनी सहमति
2-ए. किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार के संबंधित विभाग और एजेंसियों तथा दिल्ली सहित सभी संघ शासित क्षेत्र में आंदोलनकारियों और समर्थकों पर बनाए गए सभी केस भी तत्काल प्रभाव से वापस लेने की सहमति है। भारत सरकार अन्य राज्यों से अपील करेगी कि इस किसान आंदोलन से संबंधित केसों को अन्य राज्य भी वापस लेने की कार्रवाई करें।
उपरोक्त दोनों विषयों के संबंध में पंजाब सरकार ने भी सार्वजनिक घोषणा की है।