1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. बाॅर्डर पर भारत-चीन के बीच बढ़ा तनाव, चीन ने लद्दाख में तैनात किए 300 सैनिक

बाॅर्डर पर भारत-चीन के बीच बढ़ा तनाव, चीन ने लद्दाख में तैनात किए 300 सैनिक

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लद्दाख में भारत-चीन बाॅर्डर पर सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लद्दाख के पैंगोंग झील और गलवां नदी घाटी पर चीन ने अपने 300 सैनिकों की तैनाती के साथ अपना दावा किया, जिसके बाद भारत ने भी सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती की है।

बता दें, दोनों पक्ष़्ाों के स्थानीय सैन्य कमांडरों के बीच अब तक पांच बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक वैसी ही बनी है। सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना ने पिछले दो सप्ताह में 100 से ज्यादा तंबू गाड़कर अपनी स्थिति को मजबूत किया है।

भारतीय सेना ने भी गवलां झील और घाटी क्षेत्र दोनो जगह निर्माण कार्य चालू किया है। भारतीय सेना इस क्षेत्र में बेहतर स्थिति में है। वहीं भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को सेना प्रमुुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख दौरे पर पहुंचे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...