भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि वह बंगलूरू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक स्थायी विभाग की स्थापना करें, क्योंकि शहर आतंकी गतिविधियों का अड्डा बन गया है।
Bengaluru has become epicentre of terror activities, claims BJP MP Tejasvi Surya, says he has requested Union Home Minister Amit Shah to set up permanent division of NIA in the city
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2020
तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘बंगलूरू आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है, शहर में स्लीपर सेल का भंडाफोड़ और कई आतंकियों की गिरफ्तारी के जरिए ये बात साबित होती है। मैंने गृह मंत्री अमित शाह जी से बंगलूरू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के स्थायी विभाग की स्थापना करने का आग्रह किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे जल्द स्थापित किया जाएगा।’
In last few years, Bluru has become epicenter of terror activities, proven through many NIA arrests & busted sleeper cells in the city.
I urged Hon HM Sri @AmitShah Ji to set up a permanent division of NIA in Bluru
I thank him for his assurance that it will be set up soon! pic.twitter.com/ASxMuumtPr
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) September 27, 2020
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मेरे जैसे युवा कर्यकार्ता के लिए, सबसे कम उम्र के देश में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय युवा विंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है, केवल भाजपा में ही हो सकता है।
For a young karyakarta like me to be given responsibility of National Youth Wing of the world’s biggest political party in the world’s youngest country, can only happen in BJP.
Thank you Sri @narendramodi Ji, National President @JPNadda Ji, Sri @AmitShah Ji for reposing faith.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) September 26, 2020
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि BJYM राष्ट्रीय परिवर्तन में एक महान वाहन रहा है। इसने देश को महान नेता प्रदान किए हैं।एक साथ, हम पूरे देश में युवा नेतृत्व का पोषण और पहुंच से बाहर पहुंचकर निर्विरोध जीत लेंगे।मैं सभी युवा भारतीयों को इस मिशन में आमंत्रित करता हूं।
The BJYM has been a great vehicle in national transformation. It has provided great leaders to the country.
Together, we shall nurture young leadership across the country by reaching the unreached & conquering the unconquered.
I invite all young Indians in this mission.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) September 26, 2020
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कलराज मिश्र से लेकर प्रमोद महाजन, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, एसएस चौहान, किशन रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर से लेकर श्रीमती तक। पूनम महाजन, BJYM का नेतृत्व समर्पित और सक्षम नेताओं ने किया है।हम सभी, भाजयुमो कर्ताकार, राष्ट्र प्रथम की महान परंपरा में चलने का वचन देते हैं।
From Kalraj Mishra to Pramod Mahajan, Rajnath Singh, JP Nadda, SS Chauhan, Kishan Reddy, Dharmendra Pradhan, Anurag Thakur to Smt. Poonam Mahajan, BJYM has been led by dedicated & able leaders.
All of us, BJYM Karyakartas, promise to walk in the great tradition of Nation First.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) September 26, 2020
गौरतलब है कि शनिवार शाम भाजपा में हुए फेरबदल के बाद, बंगलूरू दक्षिण सीट से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई घोषित टीम में 29 वर्षीय तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान सौंपी गई। इस तरह पार्टी में सूर्या का कद बढ़ा।
तेजस्वी सूर्या इससे पहले कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन में काम कर चुके हैं। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी सूर्या को टिकट देकर चौंकाया था। उस वक्त बंगलूरू दक्षिण सीट से पार्टी के दिवंगत नेता अनंत कुमार की पत्नी टिकट की दावेदार थीं। हालांकि, सूर्या पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे और जीत हासिल कर संसद पहुंचे।