1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. निलंबित सांसदों ने गांधी की मूर्ती के सामने सीडीएस को श्रद्धांजलि अर्पित की

निलंबित सांसदों ने गांधी की मूर्ती के सामने सीडीएस को श्रद्धांजलि अर्पित की

Suspended MPs pay tribute to CDS in front of Gandhi statue;राजयसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार और चेयर ने हमें इजाज़त नहीं दी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मुमताज़ आलम रिज़वी :

नई दिल्ली : शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही राजयसभा से निलंबित किये गए 12 सांसदों ने आज संसद के अहाता में गांधी जी की मूर्ती के सामने देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेन्स स्टॉफ़ जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौक़ा पर राज्यसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत दुखद दिन है और हम सभी लोग सदन में और सदन के बाहर भी बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और उनके साथ 11 बहादुर जवान, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाई हैं, उनको हम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहाँ ठहरे हैं। जो हेलीकॉप्टर में ये हादसा हुआ और उसकी जानकारी देने के बारे में राजनाथ सिंह जी ने उस घटना के बारे में एक स्टेटमेंट दिया, उस वक्त हम सभी अपोजीशन लीडर्स की ये मांग रही और चेयरमैन साहब से भी हमने कहा, ये जब डिप्टी चेयरमैन साहब डिसाइड कर रहे थे, तब भी हमने उनसे विनती की कि सरकार की ओर से तो स्टेटमेंट और श्रद्धांजलि हुई, सदन के डिप्टी चेयरमैन की ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, लेकिन मुझे एक विपक्ष का नेता होते हुए और हमारे सारे पार्टी के फ्लोर लीडर्स, इनका सबका भी कहना यही था कि हम भी दो-दो मिनट या एक मिनट अपनी ह्रदयपूर्ण श्रद्धांजलि उनको अर्पित करें, लेकिन न सरकार और न चेयर ने हमको अलाऊ किया, उन्होंने हमें अलाऊ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि तो ये ऐसा दर्शाता है कि बाकी के विषय तो छोड़िए, वो पॉलिटिकल है, ये तो नेशनल, राष्ट्रीय, एक बहुत बड़े व्यक्ति, जो पहला आदमी चीफ ऑफ दी डिफेंस स्टाफ की पोस्ट क्रिएट की थी और ऐसे व्यक्ति की जब ऐसी बड़ी दुर्घटना हो, हादसा हो गया, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी अगर हमको समय नहीं मिलता, तो बताइए, किस तरह की डेमोक्रेसी यहां चल रही है? किस तरीके से ये सदन चलाया जा रहा है और सरकार ऐसी चीजों को प्रोत्साहित कर रही है। तो ऐसी जो श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी हमको समय नहीं दे रहे हैं। इस घटना की हम निंदा करते हैं, इसलिए तो आज हमने ये भी तय किया और हमारे जो 12 सांसद गांधी स्टैचू के सामने बैठे हुए थे, सस्पेंडेड, वहाँ पर जाकर भी उनसे हमने ये कहा कि एक राष्ट्रीय दुर्घटना ऐसी हो गई है, इसलिए आज के दिन हम ये जो धरना है, उस धरने को सस्पेंड करेंगे और एक दिन के लिए वापस लेंगे, हमने वहाँ भी कहा था।

खरगे ने कहा कि सदन में ये भी हम बताना चाहते थे कि क्योंकि डीटेल्स से श्रद्धांजलि अर्पित तो सदन में ऑथेंटिक होती है। तो ये हमारा दुर्भाग्य है कि श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी सरकार की परमिशन होना, चेयर भी परमिशन न देना, ये बड़े दुर्भाग्य की बात है, इसकी निंदा हम करते हैं। ऐसी घटनाएं सदन में हो रही हैं। ठीक है, पॉलिटिकली अगर वो कोई डिसीजन, अलग-अलग मुद्दे पर लेते हैं, अलग कानून पर लेते हैं, तो वो बात अलग है, लेकिन एक, जो व्यक्ति, जिसने अपनी जान दी, जो पूरी उनकी फैमिली गई, 11 जवान गए, लेकिन उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का हमको मौका नहीं मिला, इसलिए हमको बहुत दुख हुआ। हम इसी के साथ कहेंगे कि सरकार को सद्बुद्धि दे और जिस फैमिली को, इतना बड़ा हादसा हुआ जिस फैमिली के साथ, उन फैमिलीज के सभी मेंबर्स को एक दुख सहने की शक्ति मिले, ऐसी मैं कामना करता हूँ।

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी बात को समाप्त करता हूँ और जो घायल हैं, वरुण जी, उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए हम प्रार्थना करते हैं, हम प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द उनका स्वास्थ्य ठीक हो और मजबूत बनकर वो बाहर आएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...