1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया में चली गोली, शख्स ने कहा- मैं दिलाता हूं आजादी

CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया में चली गोली, शख्स ने कहा- मैं दिलाता हूं आजादी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली के शाहीन बाग में CAA का विरोध अपने चरम पर है। गुरूवार को जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने गोली चला दी। गोली चलाने वाले व्यक्ति ने कहा कि, मैं तुम्हें आजादी दिलाता हूं। शख्स ने हवा में पिस्टल लहराते हुए कहा कि, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।

इस शख्स की गोली से मार्च में शामिल जामिया का एक छात्र घायल हो गया, जिसे पहले तो होली फैमिली हॉस्पिलट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दरअसल गुरूवार को जामिया से राजघाट तक सीएए के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जा रहा था।  

हलांकि दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स के पास के पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं और युवक से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...