1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सरदार वल्लभभाई पटेल पुण्यतिथि: पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभभाई पटेल पुण्यतिथि: पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 70वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा है, सशक्त ,सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है, ‘सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं।

उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

आपको बता दें सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, साल 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी तो रहे ही साथ ही उन्होंने देश को अखंड भारत बनाने में भी अहम योगदान दिया। 15 अगस्त, साल 1947 को जब देश आजाद हुआ, तब वह कई छोटी-छोटी रियासतों में बंटा था।

इनमें से कई ने अलग रहने का फैसला भी किया था। लेकिन सरदार पटेल के अथक प्रयासों का ही परिणाम था कि बाद में ये भी भारत का हिस्सा बन गईं। साल 1950 में 15 दिसंबर के दिन दिल का दौरा पड़ने से सरदार पटेल का निधन हो गया था। उन्हें हर कोई भारत की एकता के प्रतीक के तौर पर याद करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...