कोविड-19 महामारी की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन जारी है। इसी बीच 15 साल की ज्योति कुमारी के जज्बे की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। कई बड़ी हस्तियों द्वारा उनकी तारीफ होने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी ज्योति की मुरीद हो गई है।
इवांका ने ज्योति कुमारी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 15 साल की ज्योति कुमारी, अपने घायल पिता को अपनी साइकिल के पीछे बैठाकर 7 दिनों में 1,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके अपने गांव ले गई। धीरज और प्रेम के इस खूबसूरत अहसास ने भारतीय लोगों और साइकिल फेडरेशन की कल्पना को दर्शाया है!
दरअसल, कोरोना काल और लाॅकडाउन के इस वक्त में देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूर अपने गांवो की तरफ लौटने को मजबूर है, जैसे-तैसे कर हर कोई अपने गांव पहुंचना चाहता है। ऐसे समय में ज्योति ने एक साहसी कदम उठाया है।
बता दें, ज्योति के पिता मोहन पासवान एक हादसे में घायल हो गए थें, इसलिए वो अपने दम पर घर पहुंचने में असमर्थ थे। लाॅकडाउन में पिता के फंसे होने से बेटी ज्योति काफी परेशान हो गई और एक दिन खुद ही पिता को साइकिल पर बिठाकर हजारों किलोमीटर लम्बे सफर पर निकल पड़ी।
ज्योति ने बताया कि उसने पापा को साइकिल पर बिठाकर 10 मई को गुरूग्राम से चलना शुरू किया और 16 मई की शाम अपने घर दरभंगा पहुंच गई। उन्हे रास्ते में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि कुछ लोगों ने रास्ते में उनकी मदद भी की।
जिसके बाद ज्योति ने 1200 किलोमीटर लम्बा सफर सिर्फ सात दिनों में पूरा कर लिया। पिता के प्रति ज्योति के प्रेम और समर्पण ने सभी को अभिभूत कर दिया। जिसके बाद हर कोई अपने-अपने तरीके से उनकी तारीफ कर रहा है।