रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
बिहार : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हाल ही में छेड़छाड़ के विरोध करने पर युवती के पिता को मौत के घाट उतार दिया था । इसी बीच बिहार के पटना से भी हाथरस जैसी वारदात सामने आयी है । जहां युवती की मां ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंगों ने मां पर गोलियां बरसा दी ।
मामला पटना के फतुहां थाना क्षेत्र के जग्गू बिगहा गांव का है । जहां गांव के कुछ मनचलों ने अचानक युवती के घर पहुंचकर दरवाजे पर खड़ी उसकी 45 वर्षीय मां पर गोली चला दी । 45 वर्षीय महिला के सिर में गोली मार दी । जिसके बाद महिला को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया । हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जांच में जुट गयी है । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया । साथ ही मौके से खोखा भी बरामद कर लिया है । पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की तफ्तीश जारी है ।
वहीं, मृतका के पति ने घटना को लेकर जानकारी दी । उन्होंने बताया- उसकी तीन बेटियां हैं, जिन पर गांव के कुछ दबंग मनचलों की गलत निगाह रहती थी और अक्सर उनकी बच्चियों के साथ छेड़खानी किया करते थे । जिसका विरोध उनकी मां करती थी । इसको लेकर विवाद हुआ और विरोध करने पर मां को गोली मारकर हत्या कर दी । बता दें कि वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है । मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है, पुलिस की टीम गांव में गश्त कर रही है ।