1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर कौशल विकास मंत्री का बड़ा बयान, पढ़े

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर कौशल विकास मंत्री का बड़ा बयान, पढ़े

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सरकार महीनेभर के अंदर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) का तीसरा चरण शुरू करेगी। कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि इस बार योजना में जिला स्तरीय कौशल समितियों मजबूत करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने स्थानीय जरूरतों के मुताबिक कौशल पाठ्यक्रमों डिजाइन करने की जरूरत बतायी।

मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, ‘‘ यह याद रखने की जरूरत है कि हमने पीएमकेवीवाई के पहले और दूसरे चरण को शुरू किया था और अब हम महीनेभर के भीतर इसका तीसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने आगे कहा कि तीसरे चरण में जिला स्तरीय कौशल समितियों को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया है ताकि स्थानीय कौशल जरूरतों को पूरा किया जा सके। एसौचैम की तरफ से आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री ने स्थानीय आवश्यकताओं से कौशल कार्य को जोड़ने और इस हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार करने पर जोर दिया।

सरकार ने पीएमकेवीवाई योजना 2015 में शुरू की थी और इसे 2016 में संशोधित किया गया था। इसके तहत 2020 तक एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य बनाया गया था।

संशोधित योजना को पीएमकेवीवाई 2.0 कहा गया था। यह अनुदान आधारित मॉडल से जुड़ी थी, जिसमें प्रशिक्षण और मूल्यांकन लागत आम मानदंडों के अनुसार सीधे प्रशिक्षण प्रदाताओं और मूल्यांकन निकायों को प्रतिपूर्ति के तहत दी जाती थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...