Big statement of Rakesh Tikait in Singhu Border Murder case; सिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने की एक युवक की हत्या। राकेश टिकैत ने लगाया सरकार पर आरोप। किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश।
नई दिल्ली : हरियाणा-दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हत्या मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस हत्या के पीछे सरकार की साजिश बताई है। आपको बता दें कि इस मर्डर के बाद किसान आंदोलन पर लगातार सवाल उठ रहे थे। इसके बाद राकेश टिकैत ने इस हत्या को आंदोलन को बदनाम करने की साजिश बताया है।
किसान संगठनों का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं
एक न्यूज से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘’ये हत्या किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है। किसान संगठनों का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि, ‘’सरकार ने प्रशासन को किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए हजारों-करोड़ों रुपए दिए हैं। सिंघु बॉर्डर पर जो हुआ, वह सरकार के उकसावे की वजह से हुआ है।’’
अजय मिश्रा के इस्तीफे तक आंदोलन जारी रहेगा
वहीं लखिमपुरी हिंसा मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे तक आंदोलन जारी रहेगा। अजय मिश्रा को इस्तीफा देना चाहिए। राकेश टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है। अगर पुलिस को पूछताछ ही करनी है तो थाने में ले जाकर करे, गेस्ट हाउस में नहीं।’’
युवक पर गुरू ग्रंथ साहब के साथ बेअदबी का था आरोप
आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को लखबीर सिंह नाम के शख्स की एक निहंग सिख ने हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि युवक ने गुरू ग्रंथ साहब के साथ बेअदबी की और भागने लगा। तभी गेट पर पहरा दे रहे निहंगों ने इस युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। इस बेअदबी के पीछे उसका मकसद पूछा गया। युवक ने जब कुछ नहीं बताया तो पहले उसके हाथ काटा गया, इसके बाद युवक का पैर काटा गया और उसे बैरिकेड से लटका दिया गया।