रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस की चपेट में आने से कमजोर व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए, गृह मंत्रालय के एक निर्देश जारी किया है, जिसमें रेल मंत्रालय ने लोगों से एक अपील की है।
रेलवे ने कहा है कि पहले से किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति रेल से यात्रा करने से बचें। जब तक कि यह बहुत ज्यादा जरूरी न हो।
आपको बताते चलें कि, लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख को पार कर गई है।