1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामले पर बोले राहुल-हम नहीं ले सकते फैसला

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामले पर बोले राहुल-हम नहीं ले सकते फैसला

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश में महाराष्ट्र राज्य ही इस समय कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन दे रहे है, लेकिन हमारे पास फैसला लेने की पूरी ताकत नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि जितनी ज्यादा कनेक्टेड (जुड़ी हुई) जगहें है, वहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है। इसी वहज से मुंबई-दिल्ली में अधिक मामले सामने आए है। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन दे रहे है, लेकिन हमारे पास फैसला लेने की क्षमता नहीं है। हम पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी में फैसला लेने की स्थिति में है।

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ महाराष्ट्र को मदद मिलनी चाहिए। हम केंद्र सरकार को सुझाव दे सकते है लेकिन सरकार को क्या मामना है, वो उनके पर निर्भर करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...