अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में संविधान बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना नाथूराम गोडसे से कर दी। राहुल गांधी ने कहा कि दोनों की विचारधारा एक ही है लेकिन पीएम मोदी के पास यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे के विचारों को मानते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि नाथूराम गोडसे की तरह मोदी भी नफरत से भरे हुए हैं। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारा क्योंकि उसे किसी से प्यार नहीं था, उसे किसी की परवाह नहीं थी, उसे किसी पर यकीन नहीं था औऱ यही हमारे पीएम के साथ भी है, वह सिर्फ खुद से प्यार करते हैं और खुद पर यकीन रखते हैं। वह देश की करोड़ों आवाजों को सुनना नहीं चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, आपने नोटिस किया होगा कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी औऱ नौकरियों के बारे में पूछते हैं वह अचानक ध्यन भटका देते हैं। एनआरसी और सीएए से नौकरी नहीं मिलने वाली है। राहुल ने कहा कि कश्मीर में जो स्थिति है या फिर जलता हुआ असम हमारे युवाओं को नौकरी नहीं दिला रहा है।
राहुल ने CAA और NRC को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारतीयों से यह साबित कराया जा रहा है कि वे भारतीय हैं, नरेंद्र मोदी यह तय करने वाले कौन होते हैं कि मैं एक भारतीय हूं? उन्हें यह तय करने का लाइसेंस किसने दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? लेकिन मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे यह किसी को भी साबित करने की जरूरत नहीं है।