हाल ही में राज्यसभा से पारित हुए कृषि बिल के विरोध में कल देश के किसानों ने भारत बंद का एलान किया है। कल इस भारत बंद में सभी विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया और जमकर सरकार को घेरा है। इसी कृषि बिल के विरोध में सरकार की मंत्री हरसिमत कौर ने भी इस्तीफा दे दिया था जो की अकाली दल की नेता है।
आपको बता दे कि अकाली दल पंजाब में बीजेपी का सहयोगी दल है। इसी बीच आज राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर देश के लोगों से किसानों के साथ खड़े होने की अपील की है।
आज राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की है जिसे किसानों के हक़ की आवाज़ बताया गया है। इस अभियान के तहत राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो जारी कर इन विधेयकों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है।
मोदी सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार और शोषण के ख़िलाफ़, आइये साथ मिलकर आवाज़ उठाएँ।
अपने वीडियो के माध्यम से #SpeakUpForFarmers campaign से जुड़िए। pic.twitter.com/WyMfcVb1iP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ, आइए साथ मिलकर आवाज उठाएं। अपने वीडियो के माध्यम से स्पीक अप फोर फार्मर्स कैंपेन से जुड़िए।
इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताया है और देशवासियों से अपील की है कि वो देश के किसानों के लिए अपनी आवाज़ उठाए।
बड़े गांवों और छोटे शहरों में हजारों किसानों के बाजार बनाने के लिए बिल में क्या प्रावधान है? हजारों बाजार किसानों को आजादी देंगे।
यदि सरकार की मंशा MSP की गारंटी देने की है, तो उस बिल ऐसा कोई खंड क्यों नहीं है,जो यह बताता है कि "उपज का मूल्य MSP से कम नहीं होगी"?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 22, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कृषि उपज विपणन { एपीएमसी }कानून आज किसानों के बड़े तबके के लिए एक सुरक्षा है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य { एमएसपी } मूल्य निर्धारण का एक संकेत है जिसके आधार पर बाजार कीमतें तय करता है। उन्होंने दावा किया कि ये विधेयक एमएसपी के इस महत्व को खत्म कर देंगे और एपीएमसी कानून भी निष्प्रभावी हो जाएगा।