कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्विटर पर धरोहर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबंध अहिंसा से है। भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्विटर के जरिए लगातार मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे है। इससे पहले राहुल गांधी बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, जीएसटी, कोरोना, लाॅकडाउन समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर वीडियों के माध्यम से मोदी सरकार से सवाल पूछ चुके है।
राहुल गांधी ने धरोहर सीरिज का 11वां एपिसोड शेयर किया है। उन्होंने वीडियों शेयर करते हुए लिखा, स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबध अहिंसा से है। भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता। इस वीडियों में भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में कांग्रेस की भूमिका, अहिंसा और राष्ट्रवाद पर चर्चा की गई है।
स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा संबंध अहिंसा से है। भारतीय राष्ट्रवाद कभी भी क्रूरता, हिंसा और धार्मिक संप्रदायवाद का साथ नहीं दे सकता।#DeshKiDharohar pic.twitter.com/SmY7LQNczW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्योंकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फर्क रहा है-नोटबंदी, गलत जीएसटी और डीजल पर भारी टैक्स। जागृत किसान जानता है-कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने मित्रों का व्यापार और करेगी किसान की रोजी-रोटी पर वार।
किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्यूँकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीज़ल पर भारी टैक्स।
जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों’ का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 18, 2020
आपको बता दें कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्रनिर्माण में योगदान को लेकर धरोहर नाम से एक वीडियों सीरीज को शुरू करने की शुरूआत की है। राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस वीडियों सीरीज को शुरू करने के जानकारी ट्वीट कर दी थी उन्होंने ट्वीट किया था कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर।