कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर हमलावर है। आज एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला है।
उन्होंने पीएम मोदी के ऊपर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया है।
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं. नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश। उनकी पूंजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है. ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।
इससे पहले राहुल ने पिछले कुछ महीनों में लाखों लोगों के अपनी भविष्य निधि (PF) से पैसे निकालने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने में विफल रहने वाली सरकार अब भी लोगों को ‘शानदार झूठे सपने’ दिखा रही है।