आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके ‘गुंडों’ ने दिल्ली जलबोर्ड मुख्यालय स्थित राघव चड्ढा के ऑफिस पर हमला कराया है। राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट हैंडल से इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है।
इसके साथ ही, राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा है- बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली जलबोर्ड मुख्यालय में हमला किया। मेरे पूरे ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है। कर्मचारियों को धमकी दी गई है।
BJP goons have attacked the @DelhiJalBoard headquarters. My entire office has been vandalized. Staff has been threatened. pic.twitter.com/iEwhaGBYRB
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
आप पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा एपी विधायक राघव चड्ढा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय में तोड़फोड़ की गई।
AAP MLA @raghav_chadha's office vandalized by BJP workers. pic.twitter.com/r5A1oNZN4G
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2020
उन्होंने कहा आप विधायक और दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। भीड़ का नेतृत्व दिल्ली भाजपा प्रमुख ने किया
आदेश गुप्ता बी.जे.पी.
AAP MLA and @DelhiJalBoard Vice Chairman @raghav_chadha's office vandalized by BJP workers. The mob was led by Delhi BJP Chief @adeshguptabjp pic.twitter.com/YT5tKWrAe9
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2020
राघव चड्डा ने ट्वीट करके लिखा मैं एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को शाम 4 बजे संबोधित करूंगा आम आदमी पार्टी बीजेपी के इस हिंसक हमले का मुख्यालय और इसके पीछे की असली वजह।
I will address an Important Press Conference at 4pm at @AamAadmiParty Headquarters on this violent attack by BJP and the real reason behind it. https://t.co/WHppw0A4Ym
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
आप नेता संजात सिंह ने राघव चड्डा का ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा देश की राजधानी में ये कैसी गुण्डागर्दी है? पहले अरविन्द केजरीवाल के घर तोड़ फोड़ फिर मनीष सिसोदिया के परिवार पर अटैक और अब राघव चड्डा के ऑफ़िस पर जानलेवा हमला अमित शाह जी चुनाव की हार अभी तक नही भूला पा रहे आप लोग खून-ख़राबे पर उतर आये।
देश की राजधानी में ये कैसी गुण्डागर्दी है? पहले @ArvindKejriwal के घर तोड़ फोड़ फिर @msisodia के परिवार पर अटैक और अब @raghav_chadha के ऑफ़िस पर जानलेवा हमला @AmitShah जी चुनाव की हार अभी तक नही भूला पा रहे आप लोग खून-ख़राबे पर उतर आये। https://t.co/sqwme7mFJ5
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 24, 2020
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए लिखा दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस पर हुए हमले के दौरान भाजपा के गुंडों के संग दिल्ली भाजपा के प्रमुख आदेश गुप्ता भी मौजूद थे। ये हमला एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। भाजपा ऊपर से नीचे तक गुंडों से भरी हुई पार्टी है।
दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस पर हुए हमले के दौरान भाजपा के गुंडों के संग दिल्ली भाजपा के प्रमुख @adeshguptabjp भी मौजूद थे। ये हमला एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है।
भाजपा ऊपर से नीचे तक गुंडों से भरी हुई पार्टी है। #BJPKeGunde pic.twitter.com/q5ZC6ebgVJ
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2020
इधर, इस पूरे घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीजेपी पर हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा- “BJP वाले अब खुलेआम गुंडागर्दी करते घरों और दफ़्तरों में घुस जा रहे हैं और पुलिस बाक़ायदा संरक्षण में लाकर उनसे हमला करवाती है। गुंडागर्दी का दूसरा नाम बीजेपी।”
BJP's violent attack on my office today. Entire office vandalized, staff threatened and injured. pic.twitter.com/GHNGq6410B
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
हालांकि, बीजेपी ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी ने कहा- ” आप का काम है झूठ बोलना और असल मुद्दों से ध्यान हटाना। भाजपा दिल्ली की जनता के हितों के लिए लड़ती रहेगी और इसी तरह आप की पोल खोलती रहेगी। आज सीएम केजरीवाल का टैंकर घोटाला जनता के सामने आ चुका है, इसी बात से परेशान सीएम और उनके नेता बौखला गए हैं।”