1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. राघव चड्ढा का बीजेपी पर आरोप कहा- बीजेपी ने उनके दफ्तर पर कराया हमला, बीजेपी बोली- AAP का काम झूठ बोलना है

राघव चड्ढा का बीजेपी पर आरोप कहा- बीजेपी ने उनके दफ्तर पर कराया हमला, बीजेपी बोली- AAP का काम झूठ बोलना है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके ‘गुंडों’ ने दिल्ली जलबोर्ड मुख्यालय स्थित राघव चड्ढा के ऑफिस पर हमला कराया है। राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट हैंडल से इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है।

इसके साथ ही, राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा है- बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली जलबोर्ड मुख्यालय में हमला किया। मेरे पूरे ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है। कर्मचारियों को धमकी दी गई है।

आप पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा एपी विधायक राघव चड्ढा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय में तोड़फोड़ की गई।

उन्होंने कहा आप विधायक और दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। भीड़ का नेतृत्व दिल्ली भाजपा प्रमुख ने किया
आदेश गुप्ता बी.जे.पी.

राघव चड्डा ने ट्वीट करके लिखा मैं एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को शाम 4 बजे संबोधित करूंगा आम आदमी पार्टी बीजेपी के इस हिंसक हमले का मुख्यालय और इसके पीछे की असली वजह।

आप नेता संजात सिंह ने राघव चड्डा का ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा देश की राजधानी में ये कैसी गुण्डागर्दी है? पहले अरविन्द केजरीवाल के घर तोड़ फोड़ फिर मनीष सिसोदिया के परिवार पर अटैक और अब राघव चड्डा के ऑफ़िस पर जानलेवा हमला अमित शाह जी चुनाव की हार अभी तक नही भूला पा रहे आप लोग खून-ख़राबे पर उतर आये।

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए लिखा दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस पर हुए हमले के दौरान भाजपा के गुंडों के संग दिल्ली भाजपा के प्रमुख आदेश गुप्ता भी मौजूद थे। ये हमला एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। भाजपा ऊपर से नीचे तक गुंडों से भरी हुई पार्टी है।

इधर, इस पूरे घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीजेपी पर हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा- “BJP वाले अब खुलेआम गुंडागर्दी करते घरों और दफ़्तरों में घुस जा रहे हैं और पुलिस बाक़ायदा संरक्षण में लाकर उनसे हमला करवाती है। गुंडागर्दी का दूसरा नाम बीजेपी।”

हालांकि, बीजेपी ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी ने कहा- ” आप का काम है झूठ बोलना और असल मुद्दों से ध्यान हटाना। भाजपा दिल्ली की जनता के हितों के लिए लड़ती रहेगी और इसी तरह आप की पोल खोलती रहेगी। आज सीएम केजरीवाल का टैंकर घोटाला जनता के सामने आ चुका है, इसी बात से परेशान सीएम और उनके नेता बौखला गए हैं।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...