1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. क्रिसमस के मद्देनजर पंजाब सरकार ने 27 दिसंबर तक दी राहत

क्रिसमस के मद्देनजर पंजाब सरकार ने 27 दिसंबर तक दी राहत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पूरी दुनिया में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। क्रिसमस की संध्‍या पर देश के हर राज्‍य के चर्च रोशनी से जगमगा उठे और ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रेयर्स कीं।

कोरोना काल में मनाई जा रहे धूमधाम वाले इस पर्व में कहीं नियमों में सख्‍ती हैं तो कहीं थोड़ी राहत है। भारत में भी कोविड के खतरे की वजह से क्रिसमस के त्योहार को लेकर कई राज्यों में गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। इधर पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाया रात्रि कर्फ्यू क्रिसमस के मद्देनजर बृहस्पतिवार को हटा लिया।

मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि, ‘क्रिसमस के शुभ अवसर का जश्न मनाने के लिये बृहस्पतिवार रात को कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। वहीं शहीदी जोड़ मेले के मद्देनजर फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक के लिये रात्रि कर्फ्यू में राहत दी जाएगी। गौरतलब है कि हर साल दसवें सिख गुरू, गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में शहीदी जोड़ मेला आयोजित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि शहीदी जोड़ मेले के मद्देनजर फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक के लिये रात्रि कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। हर साल दसवें सिख गुरू, गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में शहीदी जोड़ मेला आयोजित किया जाता है।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना की दूसरी वेव के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया है। यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होता है।

लेकिन 25 से 27 दिसंबर तक यानी कुल चार दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू में राहत दी गई है। दरअसल सरकार के मुताबिक क्रिसमस के त्योहार के मद्देनजर चर्च आने-जाने में लोगों को दिक्कत न हो इसलिए बृहस्पतिवार की रात से कर्फ्यू हटा लिया गया है। इसके साथ ही शहीदी जोड़ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत देते हुए 25 से 27 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू हटाया गया है।

उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर सार्वजनिक पार्टियों पर रोक लगाई गई है। देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून और मसूरी समेत पूरे जिले में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों, बार, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा दी है। राज्‍य में क्रिसमस की पूर्व संध्‍या के मौके पर सामूहिक प्रार्थना सोशल डिस्‍टेंशिंग के नियमों के साथ आयोजित की गईं।

आप को बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि त्यौहार के इस मौके पर विश्व में शांति होगी और मनुष्यों में समरसता का भाव जगेगा।

उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर ईसा मसीह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। कोविंद ने कहा, “मुझे आशा है कि इस त्यौहार से विश्व में शांति को बढ़ावा मिलेगा और मनुष्यों में समरसता का भाव बना रहेगा। आइये हम ईसा मसीह के प्रेम, करुणा और मानवता के संदेश को आत्मसात करें और हमारे राष्ट्र तथा समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हों।”

उन्होंने कहा कि यह त्यौहार लोगों के जीवन को शांति और करुणा से भर देता है। राष्ट्रपति ने कहा, “इस त्यौहार पर हम अपने दिलों को दूसरों के प्रति प्रेम और दयालुता से भर दें” उन्होंने सभी नागरिकों, विशेषकर ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...