पूरी दुनिया में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। क्रिसमस की संध्या पर देश के हर राज्य के चर्च रोशनी से जगमगा उठे और ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रेयर्स कीं।
कोरोना काल में मनाई जा रहे धूमधाम वाले इस पर्व में कहीं नियमों में सख्ती हैं तो कहीं थोड़ी राहत है। भारत में भी कोविड के खतरे की वजह से क्रिसमस के त्योहार को लेकर कई राज्यों में गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। इधर पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाया रात्रि कर्फ्यू क्रिसमस के मद्देनजर बृहस्पतिवार को हटा लिया।
मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि, ‘क्रिसमस के शुभ अवसर का जश्न मनाने के लिये बृहस्पतिवार रात को कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। वहीं शहीदी जोड़ मेले के मद्देनजर फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक के लिये रात्रि कर्फ्यू में राहत दी जाएगी। गौरतलब है कि हर साल दसवें सिख गुरू, गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में शहीदी जोड़ मेला आयोजित किया जाता है।
We will be lifting night curfew to celebrate the auspicious occasion of Christmas & to commemorate the Shahidi Jor Mel.
– For Christmas night curfew will be removed for tonight.
– For Shahidi Sabha, night curfew will be removed in Fatehgarh Sahib from December 25th to 27th night.— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 24, 2020
उन्होंने कहा कि शहीदी जोड़ मेले के मद्देनजर फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक के लिये रात्रि कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। हर साल दसवें सिख गुरू, गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में शहीदी जोड़ मेला आयोजित किया जाता है।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना की दूसरी वेव के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया है। यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होता है।
लेकिन 25 से 27 दिसंबर तक यानी कुल चार दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू में राहत दी गई है। दरअसल सरकार के मुताबिक क्रिसमस के त्योहार के मद्देनजर चर्च आने-जाने में लोगों को दिक्कत न हो इसलिए बृहस्पतिवार की रात से कर्फ्यू हटा लिया गया है। इसके साथ ही शहीदी जोड़ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत देते हुए 25 से 27 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू हटाया गया है।
Wishing you and your family a Merry Christmas. #MerryChristmas pic.twitter.com/paN7xGfoMR
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 25, 2020
उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर सार्वजनिक पार्टियों पर रोक लगाई गई है। देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून और मसूरी समेत पूरे जिले में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों, बार, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा दी है। राज्य में क्रिसमस की पूर्व संध्या के मौके पर सामूहिक प्रार्थना सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों के साथ आयोजित की गईं।
आप को बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि त्यौहार के इस मौके पर विश्व में शांति होगी और मनुष्यों में समरसता का भाव जगेगा।
उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर ईसा मसीह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। कोविंद ने कहा, “मुझे आशा है कि इस त्यौहार से विश्व में शांति को बढ़ावा मिलेगा और मनुष्यों में समरसता का भाव बना रहेगा। आइये हम ईसा मसीह के प्रेम, करुणा और मानवता के संदेश को आत्मसात करें और हमारे राष्ट्र तथा समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हों।”
उन्होंने कहा कि यह त्यौहार लोगों के जीवन को शांति और करुणा से भर देता है। राष्ट्रपति ने कहा, “इस त्यौहार पर हम अपने दिलों को दूसरों के प्रति प्रेम और दयालुता से भर दें” उन्होंने सभी नागरिकों, विशेषकर ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।