1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रियंका गाँधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर साधा निशाना, पढ़े

प्रियंका गाँधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर साधा निशाना, पढ़े

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन यूपी की राजनीति अभी से गरमाने लगी है। बीते दिनों आप पार्टी ने यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए आप पार्टी यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमला कर रही है।

आप पार्टी पिछले कुछ दिनों से लगातार यूपी सरकार पर आक्रामक है। सरकारी स्कूल से लेकर कई अन्य मुद्दों को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत अन्य नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

एक तरफ आम आदमी पार्टी यूपी सरकार पर निशाना साध रही है, तो सोमवार को ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की गौशाला में गायों की मौत के प्रकरण पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है।

आप को बता दे कि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में गायों की मौत की फोटो वायरल होने के बाद प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है।

प्रियंका गाँधी ने ट्वीट करके लिखा कि उत्तर प्रदेश से आई मृत गायों की तस्वीरों को देखकर विचलित होकर मैं यह पत्र माननीय मुख्यमंत्री, यूपी सरकार को लिख रही हूं। प्रदेश की कई गौशालाओं में यही स्थिति है। इस समस्या को सुलझाने के मॉडल मौजूद हैं। गौमाता की देखभाल के घोषणाओं के साथ साथ योजनाओं को अमलीजामा पहनाना जरूरी है।

प्रियंका गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा कि ललितपुर के सौजना से आई गौमाता के शवों की तस्वीरों को देखकर मन विचलित हो गया है।

अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है कि इन गायों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, लेकिन इन तस्वीरों से लग रहा है कि चारा-पानी नहीं मिलने की वजह से ही यह मौतें हुई हैं। इनको देखकर लगता है कि इन सभी की कई दिनों की भूख और प्यास से धीरे-धीरे काफी पीड़ादायक मौतें हुई हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा है कि दुखद ये भी है कि यह इस तरह की पहली तस्वीर नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी तस्वीरें मिलती रही हैं। हर बार इन पर कुछ देर के लिए चर्चा होती है, लेकिन इन मासूम जानवरों की देखभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के समय आपने गौ-वंश की रक्षा और गौशालाएं बनवाने की बात की थी, लेकिन वास्तविकता यही है कि इस संदर्भ में आपकी घोषणाओं के बावजूद सरकार के प्रयास पूरी तरह से विफल रहे हैं।

प्रदेश में गायों की भलाई के नाम पर गौवंश की दुर्दशा की जा रही है। यहां गौशालाएं खोली गईं, मगर सच यह है कि वहां गौ-वंश को चारा और पानी नहीं सिर्फ असंवेदनशीलता मिलती है। भ्रष्ट अफसर और गौशाला संचालक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पूरे प्रदेश में हर दिन न जाने कितनी गाएं भूखी प्यासी मर रही हैं।

इस ही के साथ आपको बता दें कि यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी लगातार बैठकें कर रही हैं, तो आम आदमी पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी ने पहली बार यूपी चुनाव लड़ने की बात कह दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...