ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो भारत के राजकीय दौरे पर हैं। जहां वह 71वें गणतंत्र दिवस पर परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं सोमवार को ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो अपने परिवार समेत आगरा का दौरे करेंगे।
उनकी अगवानी महापौर नवीन जैन करेंगे। साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति के आगरा दौरे के दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रह सकते हैं। इसके साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति दोपहर तीन बजे तक ताजमहल का दीदार करेंगे।
करीब पच्चास मिनट तक ताज का दीदार करेंगे। राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो के आगरा दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही कई रूट भी बंद कर दिए जाएंगे। आपको बताते चलें कि, वीवीआईपी आगमन के कारण आम पर्यटकों को दो घंटे तक प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही ताज की टिकट विंडो दोपहर दो बजे से ही बंद हो जाएंगी।