भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया गेट पर विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रोटेस्ट के दौरान ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए सोमवार को कहा कि उसने प्रचार पाने और किसानों को गुमराह करने के लिए जो ‘नाटक’ किया उससे देश शर्मिंदा हुआ है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा और घटना की निंदा की और विपक्षी दल पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
जावड़ेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्रक में ट्रेक्टर लाए और इंडिया गेट के पास जलाया। यही है कांग्रेस का नाटक। इसलिए कांग्रेस को लोगों ने सत्ता से बेदखल किया।पार्टी किसानों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है और उसके चेहरे से नकाब हट गया है। उसने ये नाटक प्रचार के लिए किया।
पुलिस ने बताया कि करीब 15-20 लोगों ने सोमवार की सुबह इंडिया गेट पर एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि पांच लोग पंजाब युवा कांग्रेस के बताए जा रहे हैं और इन्हें हिरासत में लिया गया है। संसद में पिछले सप्ताह पारित हुए कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों और विपक्षी दलों द्वारा देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच यह घटना हुई है।
भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करके कहा कि किसान खेती से जुड़े उपकरणों की पूजा करते हैं और वे ट्रैक्टर को आग नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा ट्रैक्टरों को आग लगाना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के अन्नदाताओं का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहिए।
Farmers venerate their farm equipment. They don’t set tractors on fire. This burning of tractors by Congress and other opposition parties in the name of farmers is shameful. Don’t use India’s food producers for your politics. #JaiKisan #AntiFarmerCongress
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 28, 2020
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शहीद भगत सिंह के नाम पर.. किसान की आज़ादी का विरोध करना और किसान का ही ट्रैक्टर जलाना.. कांग्रेस का यह षडयंत्र भी दिल्ली के राजपथ पर बेनकाब हो गया!
शहीद भगत सिंह के नाम पर..
किसान की आज़ादी का विरोध करना और किसान का ही ट्रैक्टर जलाना..कांग्रेस का यह षडयंत्र भी दिल्ली के राजपथ पर बेनकाब हो गया!#KisanVirodhiCongress
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 28, 2020
तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप हुए कहा कि किसान अपने खेती में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों की पूजा करते हैं। कोई भी किसान कभी किसी ट्रैक्टर को आग नहीं लगा सकता। अपने आप को किसानों की हितैषी मानने वालों को गरीब किसानों को ट्रैक्टर की मदद करने के बदले उसे जलाना नही चाहिए। कॉंग्रेस पार्टी सिर्फ विध्वंस जानती है।
यदि युवा कांग्रेस अपना समर्थन किसानों के प्रति दिखाना चाहती थी तो उन्हें एक ट्रैक्टर जलाने के बजाय उसे किसी गरीब किसान को दान कर देना चाहिए था। लेकिन वे ऐसा कैसे कर सकते हैं? उन्हें तो नष्ट करना ही आता है।