1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एएमयू समारोह मे आज शामिल होंगे पीएम

एएमयू समारोह मे आज शामिल होंगे पीएम

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

एएमयू समारोह मे आज शामिल होंगे पीएम

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस को 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में होने जा रहे शताब्दी समारोह में 22 दिसंबर आज इतिहास में पहली बार मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत वर्चुअली शिरकत करते हुए एएमयू को संबोधित करेंगे।

इस मौके पर सेंचुरी गेट का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे। इतना ही नहीं एएमयू के नाम से डाक टिकट का भी शुभारंभ करेंगे। साथ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके लिए एएमयू व जिला प्रशासन ने पूर्ण तैयारियां कर रखी हैं।

एएमयू प्रशासन और छात्रों को विश्वविद्यालय के हित में प्रधानमंत्री से काफी उम्मीद है। आपको बता दें, 17 दिसंबर 1920 को एएमयू का उद्धघाटन हुआ था। शताब्दी समारोह के आयोजन के लिए एएमयू परिसर को लाइटिंग व अन्य सजावट कर दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस शताब्दी समारोह को लेकर छात्रों शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों में काफी उत्साह और हर्ष उल्लास देखने को मिल रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी वर्चुअल कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 10 बजे कुरान ख्वानी के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके लिए दो मिनट की अवधि रखी गई है। फिर कुलपति प्रो. तारिक मंसूर औपचारिक परिचय कराएंगे। कुलपति का संबोधन करीब पांच मिनट का होगा। इसके बाद सर सैयद एकेडमी के निदेशक अली मोहम्मद नकवी विश्वविद्यालय की 100 वर्षों की उपलब्धियों को सामने रखेंगे।

एएमयू वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून महिलाओं की शिक्षा में एएमयू का योगदान विषय पर अपना संबोधन देंगी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर सैयदाना मफादुल सैफुद्दीन अपने विचार व्यक्त करेंगे।

15 मिनट तक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समारोह को संबोधित करेंगे। उनके बाद प्रधानमंत्री मोदी एएमयू के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक डाक टिकट को जारी करेंगे और फिर अपना संबोधन देंगे। कार्यक्रम का समापन एएमयू तराने के साथ होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...