1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी शाम 6 बजे करेंगे ‘मन की बात’

पीएम मोदी शाम 6 बजे करेंगे ‘मन की बात’

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे मन की बात करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से इस रविवार प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 61वां  मन की बात कार्यक्रम है।

इस बार पीएम मोदी स्टूडेंट्स को संदेश दे सकते हैं। क्योंकि फरवरी से स्टूडेंट्स की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। हलांकि 20 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने देशभर के छात्रों से बात की औऱ परीक्षाओं के बारे में चर्चा की थी।

इससे पहले 29 दिसंबर को पीएम मोदी ने मन की बात की थी। उन्होने युवाओं को केंद्र में रखते हुए कहा था कि देश के युवा विकास को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध में हुए बवाल का भी जिक्र किया था। उन्होने कहा था कि आज का युवा अराजकता पसंद नहीं करता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...