1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी होंगे AMU शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि

पीएम मोदी होंगे AMU शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एएमयू के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। विश्नविद्याल का शताब्दी समारोह 22 दिसंबर को मनाय जाएगा। एएमयू के पीआरओ उमर सलीम ने बताया है कि यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे।

एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

बता दें कि अभी तक एएमयू के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की उम्मीद थी। आज विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री का नाम फाइनल हो जाने की जानकारी दी गई है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इस साल अपनी स्थापना के सौ साल पूरे कर रहा है। सर सैयद अहमद खां ने इस विश्वविद्यालय को शुरू किया था।1877 में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल एमएओ कॉलेज स्थापित किया गया था।

एमएओ कॉलेज को विश्वविद्यालय 1920 में बनाया गया। मुहम्मद एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज दिसंबर 1920 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना था।

अब ये इदारा 100 साल का हो गया है। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की उत्तर भारत की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में शुमार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...