1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी, पढ़ें पूरी खबर..

24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी, पढ़ें पूरी खबर..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सांबा जिला के पल्ली गांव में न सिर्फ देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे बल्कि वह जम्म-कश्मीर में विकास के एक नए युग की भी शुरूआत करेंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सांबा जिला के पल्ली गांव में न सिर्फ देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे बल्कि वह जम्म-कश्मीर में विकास के एक नए युग की भी शुरूआत करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री बनिहाल-काजीगुंड टनल सहित 1400 मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। वह प्रदेश में समग्र विकास को गति देने वाले पांच एक्सप्रेस-वे का भी आधारशिला रखेंगे

यहां यह बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 के बाद यह पहला सार्वजनिक दौरा है। हालांकि इससे पहले वह वष्र 2020 और 2021 में प्रदेश में सैन्य कर्मियों के साथ दीवाली मनाने आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनिहाल-काजीगुंड टनल भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह 850 मेगावाट वाली रतले पनबिजली परियोजना और 540 मेगावाट वाली कवार पनबिजली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जनता को 100 जन औषधी केंद्र भी समर्पित करेंगे

सांबा जिला के अंतर्गत पड़ने वाली पल्ली पंचायत देश की पहली र्काबन न्यूट्रल पंचायत है। इस बार पंचायती राज दिवस के मौके पर देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास और खुशहाली के एक नए दौर की शुरूआत होगी। इस दौरान 38,082 करोड़ रुपये की निवेश योजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। इससे प्रदेश के चार लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के साधन पैदा होंगे। इस योजना के तहत लोगों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज भी प्रदान किए जाएंगे

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...