1. हिन्दी समाचार
  2. bollywood
  3. अब इस जबरदस्त कार में PM MODI करेंगे सफर, बम का भी नहीं होगा कोई असर!

अब इस जबरदस्त कार में PM MODI करेंगे सफर, बम का भी नहीं होगा कोई असर!

PM Modi gets this ₹12-cr Mercedes-Maybach S650: देश के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। तो जाहिर है उनकी सुरक्षा भी करना भी सुरक्षाबलों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन पीएम मोदी की सुरक्षा में एक नया हाइटेक वाहन को शामिल किया गया है, जिसपर बम का कोई फरक नहीं पड़ता है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मर्सिडीज-मेबैक S-650 में सफर करते नजर आएंगे। अब पीएम मोदी का यह बख्तरबंद वाहन उनके काफिले के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है। पीएम का यह वाहन रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड करते हुए इस हाइटेक वाहन को शामिल किया गया है। पिछले साल भारत में S-600 गार्ड को 10।5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था। वहीं S-650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस वाहन में सिक्योरिटी लेवल इतना जबरदस्त है कि यह किसी प्रोटेक्शन कार में दिया गया अब तक का सबसे बेहतर प्रोटेक्शन है।

यह भी पढ़ें: पार्टी में शहनाज गिल ने किया डांस, Asim Riaz ने लिखा- लोग कितनी जल्दी आगे बढ़ जाते है..

इस कार में सीट मसाजर के साथ एक शानदार इंटीरियर है। इस बैठने वाला शख्स के लिए लेगरूम बढ़ाया जा सकता है। साथ ही पीछे की सीटों को भी बदल दिया गया है। पीएम मोदी को हाल ही में नई मेबैक-650 में पहली बार हैदराबाद हाउस में देखा गया था, जब उन्होंने भारत की अपनी संक्षिप्त यात्रा पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। इस गाड़ी को हाल ही में फिर से प्रधानमंत्री के काफिले में देखा गया। Mercedes-Maybach S650 Guard VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट मॉडल है। यह अब तक का सबसे प्रोटेक्टिव वाहन है। नए कार का अपग्रेडेशन SPG तय करता है। पीएम के काफिले में अपग्रेडेशन को लेकर SPG द्वारा तय किया जाता है। SPG की ही जिम्मेदारी होती है कि उन्हें किस समय और कब पीएम के वाहन को अपग्रेड किया जाना है। SPG पर ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है।

यह भी पढ़ें: सलमान ने जेनेलिया संग जमकर किया डांस, VIDEO हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखें

धमाका प्रूफ है मोदी का वाहन

  • मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड 6.0 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन से संचालित होती है।
  • यह 516 बीएचपी की पॉवर और 900 एनएम का टॉर्क देता है।
  • यह कार अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है।
  • कार की बॉडी और खिड़कियां कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना करने में सक्षम हैं।
  • इसे ERV रेटिंग भी मिली है यानी किसी भी धमाके के समय इस कार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां तक कि कार में बैठा शख्स महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...