1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पीएम मोदी 1 जनवरी 2021 को लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे

पीएम मोदी 1 जनवरी 2021 को लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों को नए साल का तोहफा देने जा रहे है। पीएम मोदी 1 जनवरी 2021 को 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये लाइटहाउस परियोजना की नींव रखेंगे।

आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है। केंद्रीय आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, एक जनवरी को पीएम उत्तर प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में इस परियोजना की नींव रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, “ 1 जनवरी 2021 को त्रिपुरा, झारखंड, यूपी, एमपी, गुजरात और तमिलनाडु में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने पर पीएम आवास के लिए सभी को एक नई गति मिलेगी। GHTC-India पहल के तहत, LHPs भी होगा अत्याधुनिक निर्माण प्रौद्योगिकियों की शुरूआत।”

मंत्री के मुताबिक, इस मौके पर पीएमएवाई (शहरी) और एएसएचए-इंडिया अवॉर्ड्स विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी। आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि PMAY(U) और ASHA-इंडिया अवॉर्ड का भी इसी मौके पर ऐलान किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...