प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों को नए साल का तोहफा देने जा रहे है। पीएम मोदी 1 जनवरी 2021 को 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये लाइटहाउस परियोजना की नींव रखेंगे।
आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है। केंद्रीय आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, एक जनवरी को पीएम उत्तर प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में इस परियोजना की नींव रखेंगे।
PM's vision of #HousingForAll will get a new momentum when he lays the foundation stone of Light House Projects in Tripura, Jharkhand, UP, MP, Gujarat & Tamil Nadu on 1st Jan 2021. As part of GHTC-India initiative, LHPs will also usher in cutting edge construction technologies. pic.twitter.com/zsj0qzqnFa
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) December 29, 2020
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, “ 1 जनवरी 2021 को त्रिपुरा, झारखंड, यूपी, एमपी, गुजरात और तमिलनाडु में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने पर पीएम आवास के लिए सभी को एक नई गति मिलेगी। GHTC-India पहल के तहत, LHPs भी होगा अत्याधुनिक निर्माण प्रौद्योगिकियों की शुरूआत।”
मंत्री के मुताबिक, इस मौके पर पीएमएवाई (शहरी) और एएसएचए-इंडिया अवॉर्ड्स विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी। आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि PMAY(U) और ASHA-इंडिया अवॉर्ड का भी इसी मौके पर ऐलान किया जाएगा।