पीएम मोदी कल सुबह करीब 11:30 बजे बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करेंगे । कल दोपहर 12:45 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे। शहर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एंव शिलान्यास करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश को एम्स सहित 3,650 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले है पीएम मोदी कल सुबह करीब 11:30 बजे बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करेंगे । कल दोपहर 12:45 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे। शहर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एंव शिलान्यास करेंगे।
यहीं से वर्चुअल माध्यम से नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे और बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे एंव जनता के सामने अपनी बात रखे गए। पीएम मोदी कल दोपहर करीब 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे। यहां वह कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे।
मोदी के दौरे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद तैयारियों का मोर्चा संभाला हुआ है। मिली जानकारी के चलते नड्डा ने लुहणू मैदान में तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्यों ने मैदान में पहुंचकर हर कोने का निरीक्षण किया।
इस दौरान नड्डा ने निर्देश दिए कि मैदान में जो जगह खाली है, वहां पर भी टेंट लगाए जाएं ताकि लोगों को धूप या बारिश में बैठने में कोई परेशानी न हो। नड्डा ने कहा कि सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे घर आ रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 2000 पुलिस जवान और होमगार्ड तैनात रहेंगे। रथ मैदान में सुरक्षा व्यवस्था इस बार पहले से अधिक कड़ी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग-अलग थीम पर होंगे। एसपीजी के प्रोटोकॉल के जरिए लोगों को प्रवेश मिलेगा। सभी की गेट पर चेकिंग होगी।
पीएमओ के मुताबिक बिलासपुर एम्स का निर्माण 1,470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे, 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। पीएम जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें पिंजौर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाया जाना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे। इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी ने रविवार को जिला प्रशासन के साथ देवी-देवता कारदार संघ से भी बैठक की है। इसमें प्रधानमंत्री के दौरे और दशहरा में देवी-देवताओं की आवाजाही के बारे में चर्चा हुई। कुल्लू पहुंचने पर जिस रूट से पीएम का काफिला चलेगा, उसे दस मिनट पहले बंद किया जाएगा। दशहरा में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा देखने आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के मंच स्थल व इसके आसपास की जगहों को दो दिन पहले यानी सोमवार को ही सील कर दिया जाएगा।
रथ मैदान से सटे अटल सदन और देव सदन के पास मोदी के लिए दो मंच बनाए गए हैं। ऐसे में इन दोनों सदनों पर आम लोगों के साथ किसी की भी आवाजाही नहीं होगी। ऐसे में यहां रखे गए देव रथों के साथ अन्य जरूरी सामान को देवता के कारकूनों को सौंप दिया है। मोदी के दौरे तक अटल सदन व देव सदन में किसी तरह की बैठकें भी नहीं होंगी। जिला देवी-देवता कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने कहा कि एसपीजी ने कारदार संघ से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मदद करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी शिव भक्त हैं। वह देवभूमि हिमाचल व कुल्लू में बिजली महादेव का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। 1997 में हिमाचल में भाजपा के प्रदेश प्रभारी रहते हुए उन्होंने करीब पांच किलोमीटर पैदल सफर कर बिजली महादेव के दर्शन किए थे।