1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोचैम को करेंगे संबोधित, रतन टाटा को करेंगे सम्मानित

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोचैम को करेंगे संबोधित, रतन टाटा को करेंगे सम्मानित

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पीएम मोदी आज यानि 19 दिसंबर को उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि पीएम मोदी इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे।

वह टाटा समूह की ओर से यह अवॉर्ड लेंगे। एसोचैम की स्थापना 1920 में की गई थी। देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है। इस संगठन में 400 से ज्यादा चैंबर और व्यापारिक संघ शामिल हैं।

एसोचैम ऐसा व्यापारिक संगठन है जो मुख्य तौर पर भारत के टॉप व्यापारिक संगठनों में से एक माना जाता है। इसकी शुरुआत मुख्य रूप से लक्ष्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार दोनों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

एसोचैम का पूरा नाम “एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया” होता है। इसे “भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल” भी कहा जाता है। एसोचैम का मुख्य काम भारत के इंडस्ट्री और बैंकिंग सेक्टर की रक्षा करना है। वर्तमान समय में एसोचैम के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका हैं।

पीएम मोदी एसोचैम में अपने संबोधन के दौरान देश में चल रहे किसान आंदोलन और उद्योग जगत पर बड़ी बात कर सकते हैं। बीते साल एसोचैम के अपने संबोधन में उन्होंने GST और पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जिक्र किया था। एसोचैम के इस मंच से पीएम मोदी बैंकिंग और कॉरपोरेट जगत से जुड़े लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...