पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत की। दोनों देशों के पीएम की ये बातचीत वर्चुअल तरीके से होगी।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ जैसा कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।
पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट से निपटने के लिए मई में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने ने ट्वीट करके लिखा आज पीएम शेख हसीना के साथ मेरे वर्चुअल समिट के दौरान बांग्लादेश के साथ हमारे विविध संबंधों की समीक्षा करने के लिए सम्मानित किया गया। हमने बंगबंधु के सम्मान में एक डाक टिकट का भी अनावरण किया, और बंगबंधु-बापू मुसुम और चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का शुभारंभ किया।
अगले साल, भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से मुजीब बोरशो और हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्षों को याद करेंगे। मैं बंगबंधु के जीवन और आदर्शों के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ढाका जाने के लिए उत्सुक हूं।
Next year, India and Bangladesh will jointly commemorate Mujib Borsho and 50 years of establishment of our diplomatic ties. I look forward to visiting Dhaka for paying my homage to the life and ideals of Bangabandhu.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2020
पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने वर्चुअल शिखर समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विजय दिवस के तुरंत बाद आज की हमारी मुलाकात विशेष महत्व रखती है।
एंटी-लिबरेशन ताकतों पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। शेख हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री को बांग्लादेश आने का न्योता दिया, जिस पर नरेंद्र मोदी ने उनका धन्यवाद दिया।
दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले और महामारी से प्रभावित देश में कोरोना को नियंत्रित करने के पीएम मोदी के तरीकों की तारीफ करते हुए हसीना ने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर अभियान के तहत आपके नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पैकेज के अलावा आर्थिक पैकेज भी दिया गया।’’
हसीना ने नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के संबोधन में उक्त बातें कहीं।उन्होंने आशा जताई कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई नीतियों के माध्यम से भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।