इसके अलावा पीएम मोदी ने मिलिंद की मां की भी तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि मिलिंद की माताजी के पुशअप का वीडियो मैंने पांच बार देखा क्योंकि वो 81 साल की उम्र में इतनी फिट हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिट इंडिया मुहिम की पहली सालगिरह के मौके पर कई लोगों से बात की है। इस वार्ता के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि देशवासी Fit India Movement से और ज्यादा से ज्यादा जुड़ते रहेंगे।
मुझे भरोसा है कि देशवासी Fit India Movement से और ज्यादा से ज्यादा जुड़ते रहेंगे।
हम लोग मिलकर एक दूसरे को जोड़ते रहेंगे। Fit India Movement दरअसल Hit India Movement भी है।
इसलिए जितना इंडिया फिट होगा, उतना ही इंडिया हिट होगा
-प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/Yxux0nAbyx— Dr. Mahendra Singh (@bjpdrmahendra) September 24, 2020
उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग मिलकर एक दूसरे को जोड़ते रहेंगे। Fit India Movement दरअसल Hit India Movement भी है। इसलिए जितना इंडिया फिट होगा, उतना ही इंडिया हिट होगा।
Swami Vivekananda had said – 'Strength is life, weakness is death. Expansion is life, contraction is death.'
There are inspirations for us all around. We just have to make sure that we continue to do things that we're passionate about diligently. #NewIndiaFitIndia
— BJP (@BJP4India) September 24, 2020
इस संवाद में भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अभिनेता मिलिंद सोमन के अलावा ऐसी कई हस्तियां शामिल हुईं और पीएम मोदी ने इन सबसे बात करके इनके फिटनेस के राज को जाना है।
पीएम मोदी ने बारी बार से सभी लोगों से संवाद किया है। आयोजन के शुरु होने के पहले कप्तान कोहली ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से इस आयोजन की जानकारी दी थी।
I am honoured to be a part of our Honourable Prime Minister's Fit India Dialogue where you can watch me talk about fitness and more. See you all! 😊 #NewIndiaFitIndia @narendramodi @PMOIndia https://t.co/WsIYFMk8I5
— Virat Kohli (@imVkohli) September 22, 2020
उन्होंने आज अपने ट्विटर पर लिखा कि मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया संवाद का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जहां आप मुझे फिटनेस के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं।
वहीं पीएम मोदी ने मिलिंद ने भी मजाकिया लहजे में बात की। उन्होंने उन्हें मेड इन इंडिया मिलिंद कहकर संबोधित किया वहीं उनके फिटनेस की भी जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने मजाक मजाक में उनसे पूछा की ये तो इंटरनेट पर आपकी उम्र बताई जाती है वो असली है या कुछ और इसका राज है ?
Will be good to hear this discussion ! Any particular question you would like to ask our hon Prime Minister @narendramodi or the other panelists about their own experiences with physical and mental health ? see you on 24th at 12noon #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/V8mqjKb2gw
— Milind Usha Soman (@milindrunning) September 22, 2020
इसके अलावा पीएम मोदी ने मिलिंद की मां की भी तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि मिलिंद की माताजी के पुशअप का वीडियो मैंने पांच बार देखा क्योंकि वो 81 साल की उम्र में इतनी फिट हैं।