1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने 1971 के योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने 1971 के योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। इस युद्ध को आज 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस युद्ध का ही परिणाम था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया जहां एक देश का नाम बांग्लादेश पड़ा।

इस युद्ध में भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का लोहा मनवाया। साथ ही यह दुनिया के उन गिने-चुने युद्धों में से एक था। इस संघर्ष में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को भारत के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा था।

इस गौरव गाथा की ही याद में भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मार्क पर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। यहां उन्होंने 4 स्वर्णिम मशाल भी जलाए।

बता दें कि इन चारों मशालों को देश के कोने-कोने तक ले जाया जाएगा। बता दें कि जब पीएम मोदी सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे उस दौरान लड़ाकू विमान राजपथ पर फ्लाई पास्ट कर रहे थे।

आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी यहां कुछ देर पहले पहुंचे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कई फोटो शेयर की है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा में लिखा विजय दिवस पर हम अपने सशस्त्र बलों के अटूट साहस को याद करते हैं जिसके परिणामस्वरूप 1971 के युद्ध में हमारे देश के लिए निर्णायक जीत हुई थी। इस विशेष विजय दिवस पर, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ को प्रज्ज्वलित करने का सम्मान मिला।

यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें रिसीव किया। इसके बाद पीएम मोदी ने 1971 युद्ध के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस खास अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर स्वर्णिम विजय वर्ष के लोगों का उद्घाटन भी किया। इसी अनावरण के साथ पूरे साल तक चलने वाले स्वर्णिम विजय समारोह की शुरुआत हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...