पीएम मोदी ने मास्क से बनाई दूरी, आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है। वीडियो में प्रधानमंत्री बिना मास्क के मेले में घूम रहे हैं।
इस दौरान उनको वॉलिंटियर कई बार मास्क देते भी वीडियो में दिख रहे हैं, जिसे लेने से प्रधानमंत्री इनकार कर देते हैं। वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी की तरह से आप ना बनें और मास्क जरूर पहनें।
Wear a mask. Don't be like Modi ji. pic.twitter.com/lPxdTEdZiI
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो गुजरात के कच्छ का बताया गया है। कच्छ में लगे हैंडिक्राफ्ट मेले में पीएम मोदी इसी हफ्ते गए थे। वीडियो में दिख रहा है कि मेले में कई दूसरे सामानों के साथ मास्क भी स्टॉल पर हैं।
जब मोदी स्टॉल पर पहुंचते हैं तो वॉलिंटियर उन्हें मास्क देता है, जिसे वो वापस रख देते हैं। एक और वॉलिंटियर उनकी और मास्क बढ़ाता है तो वो हाथ से मना करते हैं।
आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का ये वीडियो वायरल हो रहा है। कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर मजाक किया है कि मास्क में अच्छा फोटो नहीं आएगा, इसलिए वो नहीं पहन रहे हैं।
वहीं कई यूजर ने सवाल उठाया है कि एक ओर आम लोगों के मास्क ना होने पर चालान काटे जा रहे हैं और सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने को कह रही है। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री इतनी भीड़ में भी बिना मास्क घूम रहे हैं।