प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान राष्ट्र को किया समर्पित |
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। उन्होंने यहां 14,300 करोड़ रुपये की लगात की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने 1120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुवाहाटी एम्स का लोकार्पण भी किया, इस एम्स की आधारशिला पीएम मोदी ने मई 2017 में रखी थी। इसके अलावा उन्होंने 500 बेड वाले 3 चिकित्सा महाविद्यालयों, नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज को भी असम की जनता को समर्पित किया। उन्होंने गुवाहाटी से ही वर्चुअली इन मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। यह पूर्वोत्तर का पहला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान है, जिसे पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है।