1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. मन की बात में बोले पीएम मोदी-देश अब खुल गया है, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

मन की बात में बोले पीएम मोदी-देश अब खुल गया है, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 31 मई को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों को संबोधित कर रहे है। लाॅकडाउन में तीसरी बार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित कर रहे है।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, जब मैंने पिछली बार आपसे बात की थी, तब यात्री ट्रेनें बंद थी, बसे बंद थी, हवाई सेवा बंद थी। इस बार बहुत कुछ खुल चुका है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है, अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हो गई है। तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे है, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है। यानी, अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में हमें और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वैक्सीन पर हमारी लैब्स में जो काम हो रहा है उस पर तो दुनियाभर की नजर है और हम सबकी आशा भी। किसी भी परिस्थिति को बदलने के लिए इच्छाशक्ति के साथ ही बहुत कुछ इनोवेशन पर भी निर्भर करता है। साथियों कोरोना एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज नहीं है। पहले का अनुभव नहीं है। ऐसे में नई चुनौतियां, परेशानियां हम अनुभव कर रहे है। ये दुनिया के हर देश में हो रहा है इसलिए भारत भी इससे अछूता नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...