आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर भारत समेत दुनियाभर में महिलाओं के सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से महिलाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात के कच्छ में महिला संतों की संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर भारत समेत दुनियाभर में महिलाओं के सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से महिलाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात के कच्छ में महिला संतों की संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
At 6 PM this evening, I will address a programme being held in Kutch which highlights the contributions of women saints to our society.
The focus will be on different aspects of culture, the various welfare measures of the Centre and more. https://t.co/ImLHzdJpEQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2022
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे वीसी के माध्यम से धोरडो, कच्छ में महिला संत शिविर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सेमिनार को संबोधित करेंगे। समाज में महिला संतों की भूमिका और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
From financial inclusion to social security, quality healthcare to housing, education to entrepreneurship, many efforts have been made to put our Nari Shakti at the forefront of India’s development journey. These efforts will continue with even greater vigour in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2022
बीते वर्ष विश्व महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अजेय और निडर अथवा अदम्य नारी शक्ति को सलाम! भारत हमारे देश की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर गर्व करता है। कई क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिलना हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है।
On Women’s Day, I salute our Nari Shakti and their accomplishments in diverse fields. The Government of India will keep focusing on women empowerment through its various schemes with an emphasis on dignity as well as opportunity.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह नारी शक्ति को सलाम करते हैं। महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है और बुलंदियों को छुआ है, उसपर भारत गर्व करता है। हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि हम नारी शक्ति के लिए काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर महिला दिवस की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमारे देश की महिलाएं अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। आइए आज के दिन हम सब, महिलाओं व पुरुषों के बीच असमानता पूर्णतया समाप्त करने का सामूहिक संकल्प लें।
प्रदेशवासियों को 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।
उत्तर प्रदेश की प्रगति में मातृशक्ति की भागीदारी अविस्मरणीय व महत्वपूर्ण है।
आइए, हम मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हों।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश की नारी शक्ति की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं सर्वांगीण उन्नयन के लिए यूपी सरकार प्रतिबद्ध है। उसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘मिशन शक्ति’ के द्वितीय चरण का शुभारंभ हो रहा है। आइए, हम सभी ‘मिशन शक्ति’ के उद्देश्यों की सफलता हेतु सहभागी बनें।
“If by strength is meant moral power, then woman is immeasurably man’s superior.”
-Mahatma Gandhi #HappyWomensDay to all the women of India. May you grow from strength to strength. pic.twitter.com/pdidKa1nte
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 8, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी महिला दिवस को लेकर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि महिलाएं अपने दम पर इतिहास और भविष्य को बना सकती हैं। किसी को आपको रोकने ना दें।
Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank: On the occasion of #InternationalWomensDay, I extend my best wishes to all the women. We are working towards women empowerment by the way of the new education policy. Today, 'Beti Padhao, Beti Bacho' is reaching newer heights. pic.twitter.com/KbmovqWOcm
— ANI (@ANI) March 8, 2020
इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं। हम नई नीति के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नई ऊंचाइयों पर है।
संयुक्त राष्ट्र ने 8 मार्च 1975 को महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी। अमेरिका में 1909 में पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया था। सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 में गारमेंट वर्कर्स की हड़ताल को सम्मान देने के लिए इस दिन का चयन किया था। वहीं रूसी महिलाओं ने पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाते हुए पहले विश्व युद्ध के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। यूरोप में महिलाओं ने 8 मार्च को पीस ऐक्टिविस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए रैलियां की थीं।
वही, नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के प्रयासों को मान देने के लिये उनके साथ बातचीत की। सभी 28 पुरस्कार (वर्ष 2020 और 2021 के लिये 14-14) 29 हस्तियों को दिए जाएंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with winners of Nari Shakti Puraskar Awards, on the eve of Women’s Day pic.twitter.com/4Dewpyt4n6
— ANI (@ANI) March 7, 2022
साथ ही कल भारतीय मर्चेंट नेवी में पहली महिला कप्तान कैप्टन राधिका मेनन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में कहा, ‘जब भी मैं चीन, पाकिस्तान या किसी ऐसे देश में जाती हूं, जिसके साथ हमारी अच्छी रिश्ते नहीं हैं, तो वे मुझसे कहते हैं कि ‘आपके पास है एक बहुत मजबूत नेता.’ मैं वास्तव में खुश हूं और इस पर बहुत गर्व है.’