अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने में उनके नेतृत्व के लिए अमेरिका के एक शीर्ष सम्मान लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी. ओ.ब्रायन ने ये जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। अमेरिका में तैनात भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सम्मान स्वीकार किया।
इसके साथ ही जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे को भी सम्मानित किया गया है। इन सभी अवॉर्ड को राजदूतों ने स्वीकारा. राबर्ट ओ’ब्रायना ने बताया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को इस अवार्ड से इसलिए सम्मानित किया गया क्योकि शिंजो के नेतृत्व में एक बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्र और इंडो पेसिफिक के लिये काम किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने NSA रॉबर्ट सी. ओ ब्रायन ने हवाले से ट्वीट करके लिखा “राष्ट्रपति असली डोनाल्ड ट्रम्प भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी को बढ़ाने में उनके नेतृत्व के लिए मेरिट की विरासत प्रस्तुत की। दूत संधू तरनजीत प्रधान मंत्री मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया। ” -एनएसए रॉबर्ट सी। ओ’ब्रायन
आप को बता दे कि अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार राबर्ट ओ’ब्रायना से नरेंद्र मोदी की तरफ से इस अवॉर्ड को स्वीकारा किया है।
“President @realDonaldTrump presented the Legion of Merit to Indian Prime Minister Narendra Modi for his leadership in elevating the U.S.-India strategic partnership. Ambassador @SandhuTaranjitS accepted the medal on behalf of Prime Minister Modi.” –NSA Robert C. O’Brien pic.twitter.com/QhOjTROdCC
— NSC 45 Archived (@WHNSC45) December 21, 2020
जन ऑफ मेरिट मेडल एक पांच किरणों वाला सफेद क्रॉस है जिसके किनारे लाल रंग के हैं। इसमें 13 सफेद सितारों वाले नीले सेंटर के साथ किनारों पर एक हरे रंग की माला जैसी आकृति बनी हुई है।
यह पुरस्कार पीएम के निरंतर नेतृत्व और वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उद्भव के लिए नेतृत्व और दृष्टि को मिल रही मान्यताओं में से है। साथ यह सम्मान इस बात की भी पुष्टि है कि पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की प्रगति और वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अनुकरणीय योगदान दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब, फिलीस्तीन, यूएई, रूस, मालदीव समेत अन्य कई देशों ने अपने यहां के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीजन के सर्वोच्च डिग्री चीफ कमांडर के साथ प्रस्तुत किया गया जो केवल राज्य या सरकार के प्रमुख को दी जाती है। 20 जुलाई 1942 को कांग्रेस द्वारा लीजन ऑफ मेरिट मेडल की स्थापना की गई थी।
यह अमेरिकी सेना और विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है। यह सर्वोच्च सैन्य पदक में से एक है जिसे विदेशी अधिकारियों को प्रदान किया जा सकता है।