1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. गोवा मुक्ति दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी और सीएम सावंत ने लोगों को दी शुभकामनाएं

गोवा मुक्ति दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी और सीएम सावंत ने लोगों को दी शुभकामनाएं

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के लोगों को राज्य की आजादी की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा की मेरी बहनों और भाइयों को गोवा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं। इस मौके पर हम उन लोगों की बहादुरी को याद करें, जिन्होंने गोवा को मुक्त करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने भी बधाई दी।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी गोवा की जनता को बधाई दी। प्रमोद सावंत ने कहा कि आजादी के इस पावन अवसर पर, मैं गोवा के लोगों को राज्य की मुक्ति की बधाई देता हूं। सीएम सावंत ने कहा कि ये वास्तव में गोवा के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इसी दिन गोवा को 450 साल के पुर्तगाली शासन से आजादी मिली थी।

बता दें कि एक वीडियो संदेश के जरिए सावंत ने यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी काफी बहादुरी से लड़े थे। सीएम सावंत ने कहा कि आजादी के बाद से राज्य ने सामाजिक और आर्थिक तौर पर कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य की बेहतरी की दिशा में काम करते हैं।

सभी को गोवा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं। शनिवार को 60वीं वर्षगांठ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार और रविवार यानि कि दो दिन के गोवा दौरे पर रहेंगे।

जेपी नड्डा ने ट्वीट करके लिखा उनके मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को शुभकामनाएं। गोवा को औपनिवेशिक शासन से मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। सीएम के नेतृत्व में श्री डॉ प्रमोद पी सावंत, राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

बता दें कि 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ था, तब गोवा 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन के तहत गुलामों की जिंदगी जी रहा था। करीब 14 साल बाद 19 दिसंबर 1961 को गोवा को पुर्तगालियों से आजादी मिल गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...