प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के लोगों को राज्य की आजादी की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई दी है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा की मेरी बहनों और भाइयों को गोवा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं। इस मौके पर हम उन लोगों की बहादुरी को याद करें, जिन्होंने गोवा को मुक्त करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने भी बधाई दी।
On the special occasion of Goa Liberation Day, greetings and best wishes to my sisters and brothers of Goa. We recall with pride the bravery of those who worked hard to free Goa. Praying for the continuous progress of the state in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2020
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी गोवा की जनता को बधाई दी। प्रमोद सावंत ने कहा कि आजादी के इस पावन अवसर पर, मैं गोवा के लोगों को राज्य की मुक्ति की बधाई देता हूं। सीएम सावंत ने कहा कि ये वास्तव में गोवा के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इसी दिन गोवा को 450 साल के पुर्तगाली शासन से आजादी मिली थी।
Hoisted the Indian National Flag on #GoaLiberationDay, at Campal, Panaji. @MyGoa60 #GoaAt60 pic.twitter.com/hWkcVM2ea4
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 19, 2020
बता दें कि एक वीडियो संदेश के जरिए सावंत ने यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी काफी बहादुरी से लड़े थे। सीएम सावंत ने कहा कि आजादी के बाद से राज्य ने सामाजिक और आर्थिक तौर पर कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य की बेहतरी की दिशा में काम करते हैं।
गोंय मुक्ति दिसाची परबी | Greetings on #GoaLiberationDay. pic.twitter.com/4C9reL6kce
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 19, 2020
सभी को गोवा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं। शनिवार को 60वीं वर्षगांठ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार और रविवार यानि कि दो दिन के गोवा दौरे पर रहेंगे।
As we celebrate our 60th year of Liberation the contribution of our Freedom Fighters can not be forgotten. #MyGoa60 #GoaAt60 pic.twitter.com/zXyI3Wzf5r
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 18, 2020
जेपी नड्डा ने ट्वीट करके लिखा उनके मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को शुभकामनाएं। गोवा को औपनिवेशिक शासन से मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। सीएम के नेतृत्व में श्री डॉ प्रमोद पी सावंत, राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
Best wishes to the people of Goa on their Liberation Day. My humble tributes to the valiant martyrs who gave their all to liberate Goa from colonial rule. Under the leadership of CM Shri @DrPramodPSawant, may the State continue to touch new heights of development.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2020
बता दें कि 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ था, तब गोवा 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन के तहत गुलामों की जिंदगी जी रहा था। करीब 14 साल बाद 19 दिसंबर 1961 को गोवा को पुर्तगालियों से आजादी मिल गई।