1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. लाॅकडाउन 5.0 को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक शुरू

लाॅकडाउन 5.0 को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक शुरू

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लाॅकडाउन के पांचवें चरण पर चर्चा शुरू हो गई है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हो रही है। इससे पहले अमित शाह ने गुरूवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बाचतीत की थी। ऐसा माना जा रहा है कि शाह प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्रियों की राय से अवगत कराएंगे।

लाॅकडाउन का चैथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में गृह मंत्री ने गुरूवार शाम को राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर बातचीत कर उनसे लाॅकडाउन के बढ़ाए जाने के पर राय मांगी।

इस दौरान गृह मंत्री ने अर्थव्यवस्था को खोलने ओर विभिन्न राज्यों की आशंकाओं और चिंताओं को सुना। हालांकि 31 मई को पीएम मोदी मन की बात में देश को संबोधित करेंगे। इसमें वह देश के सामने लाॅकडाउन को लेकर आगे की रणनीति पर बात कर सकते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...