पेट्रोल पंप का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी वसूली केंद्र कर दिया जाना चाहिए- कांग्रेस युवा नेता श्रीवत्स
किसान आंदोलन के मुद्दे पर घिरी केंद्र सरकार अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी विपक्ष के निशाने पर है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2018 के बाद सबसे ज्यादा ऊंचाई पर है।
कांग्रेस पार्टी इसको लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी के एक युवा नेता श्रीवत्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस वक्त पेट्रोल पंप का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी वसूली केंद्र कर दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपए लीटर थी वहीं डीजल 73.87 रुपए लीटर। आर्थिक राजधानी मुंबई में तो पेट्रोल के दाम 90.34 रुपए लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम 80.51 रुपए लीटर है।
मोदी सरकार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध विपक्ष से ही नहीं बल्कि अपनी पार्टी में भी देखने को मिल रहा है।
हाल ही में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पेट्रोल की कीमत 90 रु पहुंचना आश्चर्यजनक शोषण है।
ऐसा होना नहीं चाहिए, ये सीधे-सीधे जनता के साथ मजाक है। रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं, जिस पर टैक्स और पेट्रोल पंप कमीशन मिला दिया जाए तो भी पेट्रोल की कीमत 60 रु ही पहुंचती है।