चीन और भारतीय सैनिकों में करीब एक महीने से लद्दाख में एलएसी पर तनावपूर्ण गतिरोध जारी है। इस तनाव के बीच शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का गौरव किसी भी स्थिति में कम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख स्टैंडआॅफ को सैन्य और राजनयिक स्तरों पर द्विपक्षीय वार्ता के जरिए हल करने की कोशिश की जा रही है।
रक्षा मंत्री ने कहा, मैं देश को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि किसी भी स्थिति में देश के गौरव और सम्मान की रक्षा की जाएगी। हमारे पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते रखने की नीति स्पष्ट है। ये कोई नई बात नहीं है। हम लंबे समय से इसका पालन कर रहे है।