कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज को लेकर राजनीति गर्मा गई है। दरअसल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज कही भी जा सकते है और सरकार ने उन्हें नजरबंद नहीं किया है।
इसके बाद एक वीडियो सामने आया है कि जिसमे वो कह रहे है कि पुलिस वाले बाहर नहीं जानें देती है और सरकार सरासर झूठ बोल रही है।
इसी को लेकर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भड़क गए और जम्मू कश्मीर के अधिकारी रोहित कंसल से ट्विटर पर भिड़ गए।
रोहत कंसल ने ट्वीट किया कि पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री सैफुद्दीन सोज गिरफ्तारी या नजरबंदी के तहत नहीं हैं और वह दो बार- अक्टूबर और दिसंबर में दिल्ली गए थे।
इसके बाद उमर ने ट्वीट किया, मुझे माफ कीजिएगा रोहित, लेकिन ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
मैंने आपके साथ काम किया है और आपके यह ट्वीट निराशाजनक है। सोज साहब ने मेडिकल कारणों से यात्रा की और घर लौटते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया।