उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। इसके साथ ही शराब के दाम भी बढ़ाए गए हैं। वहीं, दोनों प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने बुधवार को पास कर दिया और नई कीमतें तुरंत लागू भी कर दी गई हैं। बतादें कि, कोरोना के कारण राजस्व में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है.
आपको बताजें कि, कोरोना के कारण पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये और डीजल की कीमतों में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 73.91 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जो पहले 71.91 रुपये थी। वहीं डीजल की कीमत 63.86 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जो पहले 62.86 रुपये थी।