निर्भया के दोषी लगातार नए नए पैंतरे अपना रहे हैं, अब कल फांसी होनी थी लेकिन एक बार फिर से फांसी की तारीख बदल गई है, पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
पूर्व आदेश के मुताबिक चारों को कल 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी होनी थी। कोर्ट ने कहा है कि अक्षय की दया याचिका अभी लंबित है। ऐसे में दोषियों को अभी फांसी देना ठीक नहीं होगा। वहीं, दोषी पवन की आज क्यूरेटिव याचिका, दया याचिका दोनों ही खारिज हो चुकी है।
बताते चलें कि, निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की सुधारार्मक याचिका खारिज होने के बाद सोमवार को ही पवन और अक्षय की तीन मार्च सुबह छह बजे होने वाली फांसी पर रोक लगाने की याचिका भी खारिज, आरोपी पवन गुप्ता की सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की।
सुनावई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि, मैं अक्षय की बात पहले करता हूं। उसने 31 जनवरी को दया याचिका दायर की थी। उसके अगले ही दिन अक्षय ने सचिवालय में खत लिखा कि उसकी याचिका में कुछ दस्तावेज नहीं है तो उसे वो दस्तावेज फाइल करने की इजाजत दे दी गई।